दरोगा सहित स्टाफ ने वर्दी की मर्यादा को किया शर्मसार, पुलिस स्टेशन में युवक को नचाया, देखिये वीडियो

2020-05-03 494

कोरोना महामारी से एक और जहां देश में चारो तरफ खौफ के नज़ारे सामने आ रहे है, वही कुछ ऐसी वीडियो भी सामने आ रही है जो इंसानीयत पर प्रश्न खड़े कर रही है। इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र के नया शहर चौकी से एक वीडियो सामने आया है, जहां पुलिस ने अपनी थकान मिटाने का नया नुसख्खा निकला है। इस वीडियो में साफ़ दिख रहा है की पुलिस स्टेशन में एक युवक डांस कर रहा है। और बाकि पुलिसकर्मी उसका आनंद ले रहे है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मौके पर लॉक डाउन के नियमो की धज्जियाँ भी उड़ रही है। चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा बिगर मास्क के अपनी टीम के साथ थकान मिटाने का नए तरीके का लुफ्त उठा रहे है। युवक को नचा कर स्टाफ सहित दरोगा की शर्मनाक वीडियो सामने आई है।

Videos similaires