छत्तीसगढ़ के 1.60 लाख से ज्यादा मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद- सिंह देव

2020-05-03 38

नईदिल्ली. पत्रिका कीनोट सलोन में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस समय देशभर में फंसे मजदूरों को उनके घर तक भेजना बहुत बड़ा चैलेंज है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा, लेकिन यह भावनात्मक मुद्दा है। मजदूरों की घर वापसी सुनिश्चित करना भी जरूरी है। सभी को हक़ है कि इस संकट काल में वे अपने घर में परिवार के साथ रहें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 1.60 लाख से ज्यादा मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में हैं। इन्हें बिना ट्रेनों के नहीं ला सकते इसलिए केंद्र से ट्रेन चलाने का निवेदन भी किया।

Videos similaires