VID-20200501-WA0025

2020-05-03 143

छिंदवाड़ा. पांढुर्ना क्षेत्र के बड़चिचोली और राजना के लोगों की प्यास बुझाने में स्थाई जलस्रोत काफी मददगार साबित होंगे। मोहखेड़ के देवगढ़ किले की भांती ही बड़चिचोली, साईंखेड़ा और राजना में भी कुएं और बावलियां है। जल्द ही इनकी भी मरम्मत शुरू की जाएगी।