झाँसी: अन्य राज्यो से निकलकर अपने घरों की और पहुंचे दिहाड़ी मजदूर

2020-05-03 6

झाँसी में दिहाडी मजदूरों का झाँसी के भोजला मंडी लाया जा रहा है, वहां पर उनका चेकअप करके उनके जिले भेजा जाएगा। झाँसी में गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा तमाम प्रदेशों से दिहाडी मजदूर अपने घर के लिए जा रहे हैं, कई लोग ऐसे मजदूर हैं जो अपनी परिवार और बच्चों के साथ पैदल चलकर भोजला मंडी पहुंचे। जहां उन्होंने डॉक्टरी परीक्षण कराकर अपने घर जाने के लिए बस के इंतजार में बैठे हैं। कई बस ड्राइवर ने मजदूरों को गुमराह करके रास्ते में छोड़कर भाग गए। जिला प्रशासन से इन मजदूरों ने शिकायत की है।

Videos similaires