VIDEO में देखिए कैसे तीनों सेनाओं ने देशभर में कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम

2020-05-03 554

देश की तीनों सेनाओं ( Indian Amry ) ने देश के कई हिस्सों में आज कोरोना वॉरियर्स ( Corona warriors ) को सलाम किया। भारतीय सेना ( Indian Amry ) ने कोरोना ( COVID-19 ) योद्धाओं पर फूलों की बारिश की। IAF ने पुलिस वॉर मेमोरियल पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। मुंबई में भी भारतीय वायु सेना ( Indian Airforce ) कोरोना वॉरियर्स का इसी तरह से सम्मान किया। देखिए कैसे जल ,थल और वायू सेना ने देशभर में कोरोना वारियर्स को किया सलाम।