कोरोना(Coronavirus) की उत्पत्ति को लेकर अब ट्रंप(Trump) और डब्ल्यूएचओ (WHO) के बीच वॉर शुरू हो गई है। एक दिन पहले ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि यह वायरस चीन की वुहान लैब में पैदा हुआ है। उनके पास इसका सबूत है। वे कोरोना वायरस को लेकर चीन(China) के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ पर भी पक्षपात का आरोप लगा चुके हैं यहां तक कि डब्ल्यूएचओ को आर्थिक स्तर पर सहयोग देना भी बंद कर दिया गया है। ट्रंप के दावे के बाद अब डब्ल्यूएचओ भी खुलकर सामने आ गया है। डब्ल्यूएचओ ने दावा किया है कि यह वायरस प्राकृतिक रूप से पैदा हुआ है, न कि चीनी लैब से।