मौलाना साद को वली कहना वलियों की तौहीन है : मौलाना वजाहत कासमी
2020-05-02 256
देश में कोरोना फैलाने वाला मौलाना साद अभी भी पुलिस से छिपा हुआ है. मौलाना साद का एक और ऑडियो आया है. जिसमें उसका एक करीबी कह रहा है कि मौलाना साद अल्लाह का भेजा वली है. उस से लड़ाई अल्लाह की लड़ाई है. इसी मुद्दे पर देखिए बड़ी बहस.