पट्टी पुलिस ने शालिनी हत्या काण्ड का किया खुलासा, तीन को किया गिरफ्तार

2020-05-02 1

चर्चित शालिनी पाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में थाना पट्टी पुलिस द्वारा दिनांक 26.04.2020 को जनपद के थाना पट्टी के जलालपुर किठौली में हुई शालिनी पाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुये घटना से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। दिनांक 26.04.2020 को रामप्रसाद पाल पुत्र स्व0 रामदेव पाल नि0 ग्राम जलालपुर किठौली थाना पट्टी प्रतापगढ़ की पुत्री शालिनी पाल का शव रामप्रसाद के घर के पास ही खेत में मिला था जिसकी फौती सूचना राम प्रसाद द्वारा थाना स्थानीय पर दी गयी थी। इस सूचना पर पंचायतनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। इस सम्बन्ध में वादी राम प्रसाद की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/20 धारा 302, 201 भादवि बनाम सूरज मिश्रा पुत्र राकेश कुमार मिश्रा व रजनीश पाण्डेय उर्फ वनवासी पुत्र लालमणि पाण्डेय पंजीकृत कराया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 01. राम प्रसाद पाल नि0 जलालपुर किठौली थाना पट्टी प्रतापगढ़। 02. राम आसरे पाल नि0 जलालपुर किठौली थाना पट्टी प्रतापगढ़। 03. विवेक पाल उर्फ डब्लू पुनि0 जलालपुर किठौली थाना पट्टी प्रतापगढ़। फरार अभियुक्ता का विवरणः- 01. आशा पाल पत्नी रामप्रसाद नि0 जलालपुर किठौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़। गिरफ्तारी का स्थानः- उड़ैयाडीह बाजार बाई पास तिराहे के पास थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।


 

Videos similaires