मरकज के 125 बैंक खातों की हो रही जांच, जनवरी-मार्च तक हुआ बड़ा लेनदेन
2020-05-02 3
दिल्ली मरकज को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है. 125 बैंक खातों की निगरानी की जा रही है. जनवरी से मार्च के बीच बड़ी रकम का लेनदेन हुआ है. जमात के आयोजन के दौरान यह लेनदेन हुआ है. यह खाते मौलाना साद के करीबियों से जुड़े हैं.