मौलाना साद अभी भी पुलिस के सामने नहीं आया है. अपनी गलतियों को मानने के बजाय मौलाना साद की ओर से नए-नए ऑडियो जारी कराए जा रहे हैं. मौलाना साद के करीबी हजरत मुफ्ती महफूज कासमी ने कहा है कि मौलाना साद अल्लाह का वली है. मौलाना साद के खिलाफ लड़ाई सीधे अल्लाह से लड़ाई है.