कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 37000 के पार पहुंच चुका है। 9950 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 1218 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2700 के पार पहुंच गई है। इंदौर- भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। पूरे राज्य में अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 500 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं प्रदेश सरकार मजदूरों को वापस लाने की तैयारियों में जुटी हुई है।
यूपी में आज अब तक 2455 संक्रमित मरीज सामने आए हैं इनमें 1756 एक्टिव केस हैं। अभी तक 656 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 43 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में 286 थाने में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 433 पहुंच गई है। यूपी में श्रमिकों को अन्य प्रदेशों से लाया जा रहा है।