सीमेंट की होदी में मिला नवजात का शव, मानवता शर्मसार

2020-05-02 17

मंदसौर जिले की शामगढ़ में दोपहर के समय शामगढ़ से ढाबला रोड रेलवे ट्रैक के पास कुछ लोगों द्वारा एक नवजात शिशु को एक सीमेंट की बनी हुई होदी में पढ़ा हुआ देखा गया नवजात शिशु के होदी में पड़े होने की जैसे ही आसपास क्षेत्र मोहल्ले वासीयो को खबर लगी तो देखने वाले का ताता लग गया और तुरंत पुलिस को फोन लगाया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है की आखिरी यह नवजात शिशु यहां पर फेका किसने बताया जा रहा है की यह नवजात शिशु एक या दो दिन का हो सकता है नवजात बालक बताया जा रहा है नवजात बालक को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहा पर अज्ञात रुप में फेका गया नवजात शिशु की जांच की जायेगी।

Videos similaires