जानकी नवमी के अबूझ सावे पर लॉकडाउन के चलते हजारों शादियां निरस्त हो गई। पहले से तैयारियों कर रहे लोगों के घर शहनाई नहीं बज सकी। लेकिन बिना किसी दिखावे के समाज को जागरूक करने का संदेश देने वालों ने लॉकडाउन की पालना करते हुए विवाह भी किए। जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद शनिवार को पानीपेच बस्सीसीतारामपुरा में सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए एक विवाह हुआ।