video_‘समितियों से गोदाम तक पहुंचते ही कैसे कम हो रहा गेहूं’

2020-05-02 62


सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने प्रशासन को दिया ज्ञापन : 38 से 40 समितियों में खरीदी रही अवरुद्ध
मामला लगभग आठ लाख मूल्य के 400 क्विंटल अनाज का

छिंदवाड़ा/ गेहूं की सरकारी खरीदी में इस बार फिर गड़बड़ी की बू आ रही है। समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हुए अभी सिर्फ 16 दिन हुए हैं। इतने दिनों में ही समितियों से गोदामों तक पहुंचते-पहुंचते अनाज के वजन में फर्क आ रहा है। समिति से अनाज का वजन तौलकर उसकी पर्ची बनाकर कर्मचारी दे रहे हैं। यहां से निकलने के बाद जब गोदामों में जाकर तोला जा रहा है तो उसमें वजन कम निकल रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires