पत्थरों से मोहब्बत का पैगाम, आर्टिस्ट वाजिद खान ने कोरोना वॉरियर्स को ऐसे किया सैल्यूट

2020-05-02 1

पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है, डॉक्टर्स भगवान बनकर सामने आए हैं और पुलिस कोरोना से बचाव के लिए जनता की ढाल बन गई है। आप अपने घर से सुरक्षित निकले और सुरक्षित ही घर पहुंचे, इसके लिए पुलिस दिन रात चौराहों पर खड़ी है। चाहे शरीर को जला देने वाली धूप हो, या उजाले को निगलती अंधेरी रात, पसीने में तर-बतर होकर पुलिसकर्मी हमारे लिए सड़कों पर खड़े हैं। खुद भूखे रहकर लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं। अपने परिवार से दूर शहर के परिवारों की निगरानी कर रहे हैं। इंदौर शहर में भी कोरोना वॉरियर टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी लोगों की सुरक्षा करते करते शहीद हो गए। पुलिस के इस समर्पण को सलामी देने आगे आए शहर के स्टोन आर्टिस्ट वाजिद खान। उन्होंने पत्थरों से टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की आकृति को उकेरा है और गिट्टियों से पंखों को बनाया। वाजिद रोजा रखते हुए भी दिन-रात लगे रहे और 2 हफ्ते बाद उनकी मेहनत का ऐसा परिणाम आया कि सब भावुक हो गए।  


वाजिद ने बताया कि इस स्टोन आर्ट को बनाने में 200 तगाड़ी गिट्टी लगी और उन्होंने अकेले ही इस आर्ट को बनाया है। 40 बाय 40 फीट में इस आर्ट में कोरोना वॉरियर्स को हिंदी- उर्दू और इंग्लिश में शुक्रिया कहा गया है। वाजिद ने बताया कि पहले सुझाव मिला कि फूलों से इस आर्ट को बनाऊं, लेकिन फिर टाटपट्टी बाखल में कोरोना वॉरियर्स पर पत्थरों से वार किया गया था, तब मैंने सोचा कि क्यू न पत्थरों से ही मोहब्बत का पैगाम दिया जाए। वाजिद खान के हाथों में वाकई जादू है। वो कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। वो चित्रकार, मूर्तिकार, स्टोन आर्टिस्ट हैं। वाजिद खान का Nail Art गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।


 

Videos similaires