शामली: मदरसा संचालक व मस्जिद के इमामो की स्वस्थ विभाग ने की जांच

2020-05-02 8

शामली जिलाधिकारी के आदेश पर कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे व क्षेत्र के के मदरसा संचालकों सहित मस्जिद के सभी इमामो कें टीम ने जांच कर रेडम जाच के लिए सैंपल लिए और सैंपल लिए गए सभी लोगों से अपील की कि जांच आने तक अपने घरों में रहे और सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करें। दरअसल आपको बता दें जनपद शामली की जिला अधिकारी जसजीत कौर कोरोना संक्रमण सें जनपद मुक्त करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है, और जिलाधिकारी एवं एसपी शामली की मेहनत रंग लाई है, जिनकी मेहनत के चलते जनपद में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, शनिवार को जनपद शामली के कांधला कस्बे में जिलाधिकारी शामली के आदेश पर स्वस्थ विभाग की टीम कस्बे में पहुंची और कस्बे सहित क्षेत्र के मदरसा संचालक एवं मस्जिद के इमामो कें रेडम जांच के लिए सैंपल लिए गए।

Videos similaires