कैराना: कोरोना संक्रमण से बचाव को प्रशासन द्वारा मास्क पहनने की अपील के बावजूद कुछ युवक बिना मास्क के घूम रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने युवकों के फोटो खींच लिए तथा उनके नाम पते नोट करने के बाद उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने मास्क पहनने की अपील कर रखी है। शनिवार की सुबह बिना मास्क लगाकर बाजारों में घूम रहे पांच युवकों के पुलिस ने फोटो खींचे तथा उनके नाम पते नोट किए। जिसके बाद कैराना कोतवाली पर एसआई धर्मेंद्र यादव की ओर से पांच आरोपी कल्लू निवासी गांव भूरा, रोहित निवासी गांव इस्सोपुरटील, मुरतजाब निवासी दरबारकला, देव निवासी आलकला व सतेंद्र निवासी गांव बुच्चाखेड़ी के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।