शामली हुआ कोरोना से मुक्त, शेष 1 केस भी हुआ ठीक, डीएम ने दी जानकारी

2020-05-02 14

शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में पहले 18 केस थे, जिनमें 17 सही हो गए थे कल एक शेष केस की भी दूसरी नेगेटिव रिपोर्ट आ गई है। अब जनपद में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं रह गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति की दो बार निगेटिव रिपोर्ट आ जाती है, तो 14 दिन बाद फिर से उन्हें रखते हैं। ताकि उनमें कोई इसका सिम्टम्स ना मिले। उन्होंने बताया कि यह वायरस नया है। इसका रिएक्शन हम लोगों को मालूम नहीं है। कुछ दिन उन लोगों को हम रखेंगे ताकि मेडिकल सुपर विजन में रहे।

Videos similaires