राजस्थान में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, आज सामने आए 12 नए संक्रमित

2020-05-02 75

जयपुर में 2, जोधपुर में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत
जयपुर5,जोधपुर,धौलपुर में 2-2और अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा में 1-1 मरीज नीला
प्रदेश में अब तक 2678लोग कोरोना संक्रमित

प्रदेशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज भी प्रदेश में कुल 12 पॉजिटिव व्यक्ति सामने आए है। वहीं जयपुर में 2 और जोधपुर में 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। आज सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में 5, जोधपुर, धौलपुर में 2-2 और अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा में एक-एक संक्रमित मिला। प्रदेश में अब तक 2615 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके है वहीं 65 लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें ठीक होने वालों की तो प्रदेश में 1116 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है वहीं 714 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। प्रदेश मं अब तक 1 लाख 8 हजार 543 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिनमें से 1 लाख 277 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 2678 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है फिलहाल 5588 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।


जयपुर में 2 की मौत, 5 नए पॉजिटिव
राजधानी जयपुर में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या लगातार बढ़ रहीं है । आज भी जयपुर में दो मरीजों की मौत हुई वहीं 5 नए संक्रमित मरीज मिले। बता दें जेके लोन अस्पताल में चांदपोल स्थित भिन्डयों का रास्ता निवासी 20 दिन के एक बच्चे की मौत हुई वहीं रामगंज निवासी 55 वर्षीय युवक की मौत हुई । जयपुर के अलावा जोधपुर में 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई । राजधानी जयपुर में अब-तक 933 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है वहीं 38 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई ।

जोधपुर,धौलपुर में 2-2 और अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा में 1-1 मरीज मिला
आज सुबह आई रिपोर्ट में जोधपुर,धौलपुर में 2-2 पॉजिटिव मरीज मिले। जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 547 जबकि धौलपुर में अब-तक 14 हो गई। इन जिलों के अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़, कोटा में भी 1-1 मरीज मिला।



मरीज घटे लेकिन बढ़ा मौत का आंकड़ा
जयपुर-राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में पिछले कुछ दिनों में भले हीं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम हुआ लेकिन इस बीच हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत एक नई चुनौती बन गया । हालांकी अन्य राज्यों की तुलना की जाए तो राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की तुलना में होने वाली मौतों की संख्या कम है लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस गति से कोरोना मरीजों की मौत हुई है वो आने वाले समय में एक नई समस्या बन सकती है । अगर पिछले सात दिनों की बात करें तो प्रदेशभर में 29 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी जिसमे अकेले जयपुर में 19 मरीजों की मौत हुई। इन 19 मरीजों में से अधिकांश मरीज परकोटा क्षेत्र के है जो अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires