गोण्डा- ग्राम बिछुड़ी थाना कौड़िया के सभी क्वारेन्टाइन किए गए 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज बसों के माध्यम से उनके गांव भिजवा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम सदर ने स्वयं की उपस्थिति में सभी लोगों को घर भेजवाया। इसके बाद आश्रय गृह को पूरी तरह सैनीटाइज कराया गया है। बताते चलें चलें बिछुड़ी गांव में 01 कोरोना पाजिटिव मरीज आने के बाद मरीज के परिजनों सहित गांव के 26 लोगों को डूडा विभाग द्वारा संचालित शहर के आश्रय गृह में 14 दिनों के लिए क्वारेन्टाइन किया गया था।