छोटीसादड़ी पुलिस की टीम द्वारा दौराने गश्त बसेडा गांव के बाहर तालाब के पास से 10 प्लास्टिक के कटटों मे भरा डोडाचूरा बरामद किया गया। जिसका कुल वजन कटटों सहित 202 किलो 100 ग्राम पाया गया। वहीं मौके से 1 स्कार्पियो मे आरोपी फरार हो गये, जिस पर थाना हाजा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। टीम ने लगातार काम करते हुए, मुखबिर की सूचना पर बहदुरसिंह कोे गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ मे एक और आरोपी के बारे में पता चला। पुलिस टीम ने चन्द्रेश पिता जसराज आंजना उम्र 29 साल को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से भागे आरोपियों और वाहन की तलाश की जा रही है।