Corona Lockdown: पूरे देश में बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की नई एडवाइजरी

2020-05-02 7

 
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown 3.0) की घोषणा कर दी. अब देश में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ गया है. यानी 17 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा. हालांकि गृह मंत्रालय ने रेड (Red Zone), ऑरेंज (Orange Zone) और ग्रीन जोन (Green Zone) में बंटे जिलों के हिसाब से कुछ रियायतें दीं हैं, जबकि कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो हर जोन में बंद रहेंगी. 
#CoronaVirus #CoronaLockdown #Coronalockdwon3.0

Videos similaires