देश भर में कोरोना का कहर जारी है. हर रोज कोरोना पर डॉक्टर से बात कार्यक्रम न्यूजनेशन आप के लिए लाता है. जिसमें कोरोना को लेकर लोगों में पनपे भ्रम को विशेषज्ञ डॉक्टर दूर करते हैं. देश के दो बड़े केके अग्रवाल और उमा कुमार ने इस वीडियों में कोरोना पर लोगों के भ्रम दूर किए हैं.