LIVE: आज रिटायर हो रहे आर्मी चीफ बिपिन रावत, अब संभालेंगे चीफ ऑफ डिंफेस स्टाफ- CDS की जिम्मेदारी

2020-05-01 1

आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर 2019 को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट से पहले बिपिन रावत ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. हालांकि, अब बिपिन रावत को इससे बड़ी जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला है. देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तौर पर नियुक्त किए गए बिपिन रावत अब तीनों सेनाओं के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभालेंगे. वहीं सेना के नए प्रमुख के तौर पर मनोज मुकुंद नरवणे नियुक्त किए गए है. रिटायरमेंट समारोह में बिपिन रावत को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने सभी जवानों को शुभकामनाएं भी दी.