दिल्ली की सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मंगलवार को 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, हल्की बारिश से बढ़ेगी ठिटुरन

2020-05-01 1

कड़ाके की ठंड ने दिल्ली में अबतक के दर्ज तापमानों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोमवार को जहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं मंगलवार को 3 डिग्री दर्ज किया गया है. बर्फीली हवाओं की वजह से दिल्ली- NCR में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों के लिए हल्की बारिश होने की आशंका पहले ही जता दी है. शीतलहर और कोहरे की मार से दिल्लीवालों  की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सर्दी के सितम से लोग अपने घरों में ठहरने को मजबूर हो गए है. तो वहीं कई ट्रेनें और फ्लाइट पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है.