PFI को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, यूपी में हिंसा फैलाने के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर लगेगा प्रतिबंध

2020-05-01 1

सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने PFI को लेकर बड़ा ऐलान किया है. यूपी में PFI यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सरकार अब प्रतिबंध लगाने जा रही है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान करते हुए कहा कि यूपी में हिंसा फैलाने के पीछे PFI का हाथ था. केंद्र को भेजने से पहले इस सिफारिश पर मंत्रालयों द्वारा समीक्षा की जाएगी. उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय में भेजे गए पत्र के अनुसार, पीएफआई के सदस्य 20 दिसंबर को राज्य के कई हिस्सों में भड़की हिंसा में शामिल थे, जो कि सीएए के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर हुआ था.