सर्दी के सितम से आम इंसानों के साथ-साथ जानवरों की भी परेशानी बढ़ गई है. असम के गुवाहटी जू में जानवरों की जान बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए है. जू में टाइगर के लिए हीटर का इंतजाम किया गया है तो कोल्ड अटैक से किंग कोबरा भी बेसुध हो गया है. 0 डिग्री के टॉर्चर के आगे शेर की दहाड़ भी अब बंद हो गई है. जानवरों की जान बचाने के लिए जू प्रशासन ने बाड़े में हीटर लगाया गया है. पूरे उत्तर भारत में पड़ी भीषण सर्दी ने लोगों का भी जीना मुहाल किया हुआ है.