Jammu kashmir :बदल गया जम्‍मू-कश्‍मीर का भूगोल, आरके माथुर ने ली लद्दाख के उपराज्यपाल पद की शपथ

2020-05-01 49

सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती पर आज से जम्‍मू-कश्‍मीर का भूगोल (Geography of Jammu and Kashmir) बदल गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) से लद्दाख को अलग कर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. यह पहली बार हो रहा है कि किसी राज्‍य को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) होगा तो लद्दाख बिना विधानसभा के. दोनों प्रदेशों के लिए उपराज्‍यपालों की नियुक्‍ति की घोषणा हो चुकी है

Videos similaires