Jammu kashmir : लद्दाख बना नया केंद्र शासित प्रदेश, आरके माथुर ने ली उपराज्यपाल पद की शपथ

2020-05-01 1

राधा कृष्ण माथुर (RadhaKrishna Mathur) ने गुरुवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory-UT) लद्दाख के पहले उप राज्यपाल (LG) के तौर पर शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह तिसूरू लेह स्थित सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम में सुबह 7.30 बजे हुआ. जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने एक सादा समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई. बता दें कि 31 अक्‍टूबर से जम्‍मू-कश्‍मीर का विभाजन कर लद्दाख को नया केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है. जम्‍मू-कश्‍मीर भी केंद्र शासित प्रदेश होगा. वहां दिल्‍ली की तरह विधानसभा भी होगी, लेकिन डीजीपी का पोस्‍ट बना रहेगा. लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी और वह चंडीगढ़ की तरह केंद्र शासित होगा.

Videos similaires