मैसेजिंग एप Whatsapp ने आज लोगों को एक दूसरे से जोड़ रखा है. लेकिन अब यही व्हाट्स एप आपका प्राइवेट डाटा हैकर्स तक पहुंचा रहा है. व्हाट्स एप ने मीडिया के सामने इजरायली कंपनी NSO group पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के फोन हैकिंग के शिकार हुए है. इसके अलावा 1400 लोगों के प्राइवेट डाटा हैक कर एजेंसियों को सौंपे गए है.