असम में केंद्र सरकार ने जारी की NRC की फाइनल लिस्ट, 19 लाख से ज्यादा लोग पाए गए 'विदेशी'
2020-05-01 2
केंद्र सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर की लिस्ट जारी कर दी है. 19 लाख से अधिक लोगों के नाम इस लिस्ट में नहीं है. असम में कुल 3,11,21,004 व्यक्तियों को NRC के लिए योग्य पाया गया है. 19,06,657 व्यक्ति इसमें अयोग्य पाए गए हैं.