एक सितंबर से देश में बदलेंगे बहुत सारे नियम, जानें क्या हैं नए नियम
2020-05-01 4
एक सितंबर से देश में कई बदलाव दिखाई देने वाले हैं. जैसे रेल का ऑनलाइन टिकट महंगा हो जाएगा, नए ट्रैफिक नियम भी शुरू हो जाएंगे, तंबाकू उत्पादों के पैकेजिंग के नियम बदलेंगे, 31 अगस्त के बाद आईटीआर भरने पर भारी जुर्माना होगा.