Bollywood: मुंह से खून आने के बाद भी मोहम्मद रफी ने गाया था ये गाना, देखिए फैैन ने बनवाया अपने घर में रफी का मंदिर

2020-05-01 4

बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान और सदाबहार गायक मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) की आज 39वीं पुण्यतिथि है. रमजान के पाक महीने में 31 जुलाई 1980 को मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. तीन दशक से के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए. कव्वाली, सूफी, रोमांटिक और दर्दभरे गानों में रफी का कोई भी सानी नहीं है और न होगा.