दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आज पीएम नरेंद्र मोदी एक मेगा शो करने जा रहे हैं. इस शो के जरिए पीएम मोदी देशभर के 500 से अधिक इलाकों से जुड़ेंगे. 'मैं भी चौकीदार' अभियान को वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धार देने की कोशिश करेंगे. इस अभियान में देश भर में बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता भी भाग लेंगे. इस अभियान में शामिल होने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली के चांदनी चौक में तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी दिल्ली में होंगे. दिल्ली के उत्तमनगर में सुषमा स्वराज और सांसद परवेश वर्मा तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आगरा में, सुल्तानपुर में मेनका गांधी और पीलीभीत में वरुण गांधी होंगे, जबकि भोपाल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रामपुर में जयाप्रदा पीएम मोदी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे.