राजस्थान के रामगढ़ में तो कांग्रेस ने बाजी मार ली लेकिन जींद चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा. यहां बीजेपी के कृष्ण लाल मिड्ढा (Krishna Lal Middha) ने जीत हासिल की. कृष्ण लाल मिड्ढा (Krishna Middha) ने 12,935 वोटों के अंतर के साथ जीत हासिल की और उन्हें कुल 50,566 वोट मिले. जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Singh Chautala) को 37,631 वोट और कांग्रेस के आरएस सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) को 22740 वोट मिले. जाटलैंड कहे जाने वाले जींद में 1972 के बाद कोई जाट विधायक नहीं बना है, न ही BJP का खाता खुला था. लेकिन इस जीत के साथ बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाया है.