Labour Day 2020 : देश के गरीब मजदूरों के लिए सरकार को चाहिए 65 हजार करोड़ रुपए

2020-05-01 1

मजदूर दिवस पर देशभर में मजदूरों की हालत को लेकर चर्चा चल रही है। लॉकडाउन के समय में आॅनलाइन बहसें छिड़ी हैं। इसी बीच मजदूरों को लेकर अब तक केंद्र सरकार की कोई रणनीति सामने नहीं आई है। जबकि लॉकडाउन का सबसे बड़ा संकट मजदूर वर्ग झेल रहा है। लाखों की संख्या में ऐसे मजदूर हैं, जो अपने घरों से दूर अलग—अलग राज्यों में फंसे हैं। मजदूर दिवस तो हम मना रहे हैं, लेकिन सड़कों पर दर—दर भटक रहे मजदूरों के लिए अब तक कोई ठोस योजना केंद्र या राज्य सरकारों ने जारी नहीं की। घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी राजस्थान, यूपी, हरियाणा जैसे राज्यों ने तो ले ली, लेकिन बिहार सरकार ने इन मजदूरों को अपने राज्य में प्रवेश देने से साफ इइंकार कर दिया है। वहीं आज तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर झारखंड के लिए ट्रेन भी चलाई गई। जबकि सड़कों पर आ चुके मजदूरों में सबसे बड़ी संख्या बिहार के मजदूरों की है।
#LabourDay #1stMay #LabourDay2020

Videos similaires