दिनदहाड़े हुई बब्बू राम की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल

2020-05-01 27

अयोध्या जिले में थाना हैदरगंज के कोरो राघवपुर में दिन दहाड़े हुई बब्बू राम की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल ,गन्ने का खेत बना घटना स्थल, 5 थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा ,एसएसपी एसपी देहात एसडीएम बीकापुर एडीएम प्रशासन घटना स्थल पहुचे। घटना में नामजद सभी अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्तों के पास से आलाकत्ल कुल्हाडी,बाका,हसिया बरामद। वादी सियाराम पुत्र बुद्धिराम निवासी विजयी को कोरो राघवपुर थाना हैदरगंज अयोध्या के लिखित तहरीरी सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार ,कपिल देव पुत्र चन्द्रभान ,जगन्नाथ पुत्र चन्द्रभान, आलोक पुत्र चन्द्रभान ,सोनू उर्फ अजय तिवारी पुत्र कपिल देव ,मुन्टी पुत्र जगन्नाथ, शिवम पुत्र कपिलदेव, निगण पण्डित का पुरवा थाना हैदरगंज को कोरो राघवपुर पल्टूवीर पुल पर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का दावा।एसपी देहात ने घटना का खुलासा करते हुए दी जानकारी।

Videos similaires