जनपद शामली के झिंझाना कस्बे में सड़क पर नहा रहे यूवक ने अपने साथियो के साथ यूसूफ व परिजनों पर धारदार हथीयरो से हमला बोल दिया । हमले मे गम्भीर रूप से घायल यूसुफ की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । मृतक के भाई द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे छ आरोपियों को नामजद किया है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया । बृहस्पतिवार देर शाम मोहल्ला शेखामदान में युसूफ अंसारी ने अपने सामने वाले पड़ोसी युवक इलियास को सड़क पर नहाने से मना किया । जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई । परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी इलियास ने अपने साथियों को साथ लेकर धारदार हथियारों से युसूफ एवं परिजनों पर धावा बोल दिया । जिसमें यूसुफ गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई । मृतक के भाई जमील पुत्र नसीम ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे इलियास ,नुर मोहम्मद , आकिल पुत्र गण यूनुस ,इकराम पुत्र शगीर व इस्माइल , मुसा पुत्रगण यूसुफ निवासी झिंझाना को नामजद किया गया । नामजद आरोपियों मे इलियास व आकिल पुत्रगण युनुस को गाड़ीवाले चौराहे से गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया । प्रेस नोट जारी कर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया मृतक के भाई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर दो अरोपियो को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है । शेष आरोपियों की तलाश जारी है ।