प्लाज़्मा थेरेपी पर केन्द्र का बयान भ्रमित करने वाला, दिल्ली में ज़ोर-शोर से चल रहा ट्रायल: अरविंद केजरीवाल

2020-05-01 51


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा केन्द्र सरकार की इजाज़त के बाद दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में प्लाज़्मा थेरेपी का ट्रयल चल रहा था। चंद मरीज़ों पर इसका ट्रायल किया गया, जिसमें पहला मरीज़ ठीक हो कर घर जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्लाज़्मा देने के बाद ठीक हुआ मरीज़ आईसीयू में था और उनकी हालत सीरियस थी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इसका ट्रायल ज़ोर-शोर से चल रहा है और इसके रिज़ल्ट बेहतर आ रहे हैं। प्लाज़्मा थेरेपी पर केन्द्र सरकार के बयान से भ्रम पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के मुताबिक़ केवल वे ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जिन्हें इसके ट्रायल की इजाज़त है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली से 40 बसें राजस्थान के कोटा भेजी गई हैं ताकि वहां फंसे दिल्ली के छात्र अपने घर वापस आ सकें। देखिए।

Videos similaires