अपने पिता से मधुर नहीं थे रणवीर के रिश्ते, घर छोड़कर जाने से टूट गया था दिल

2020-05-01 14

ranbir-kapoor-s-relationship-was-not-much-good-with-his-father-after-leaving-home-

ऋषि कपूर के असमय गुजरने से रणवीर कपूर की एक बड़ी ख्वाइश अधूरी रह जाएगी। रणवीर कपूर का अपने पिता ऋषि कपूर से बेहतर रिश्ता नहीं रहा था। रणवीर को इस बात का हमेशा अफसोस रहा कि उनका अपने पिता के साथ वैसा संबंध नहीं रहा जैसा कि ऋषि कपूर का राज कपूर के साथ था। रणवीर कपूर ने तीन साल पहले एक ख्वाइश जाहिर की थी- जब मेरी शादी होगी, मेरे बच्चे होंगे तो मैं रिश्ते के इस समीकरण को बदलना चाहूंगा। मैं नहीं चाहता कि मेरा अपने बच्चों के साथ वैसा रिश्ता रहे जैसा कि मेरा पिता के साथ रहा था। मैं अपने बच्चों से मित्रतापूर्ण और घनिष्ठ संबंध रखूंगा। रणवीर कपूर अपने पिता को ये दिन नहीं दिखा सके। उनकी शादी के पहले ही ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Videos similaires