मंदसौर बना रेड ज़ोन, मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 16

2020-04-30 36

मंदसौर: महीने का आखिरी दिन मंदसौर जिले के लिए बुरी खबर लेकर आया है। मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार, 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।  ये सभी गुदरी स्थित कसाईवाडा निवासी, 75 वर्षीय मृतक वृद्ध के परिजन बताए जा रहे है। इन संख्याओं के आधार पर जिला अब रेड जोन में चला गया है ।अच्छी खबर यह है कि जिले में पहली कोरोनावायरस पॉजिटिव 24 वर्षीय युवती स्वस्थ हो गई है। मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि अब तक कुल जिले में 19 केस हुए है, जिनमें से दो की मौत हो गयी है। 24 वर्षीय युवती, पहली है जो की स्वस्थ हो चुकी है। आज 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने के बाद में अभी तक मंदसौर में  कुल 16 कोरोना पॉजिटिव केस हैं।

Videos similaires