lover-couple-wedding-by-up-police-in-ahirwan-chowki-during-lockdown
कानपुर। लॉकडान में मुस्तैदी से अपनी ड्यटू निभा रही यूपी पुलिस ने पुलिसिंग की ओर नई मिसाल पेश की है। दरअसल, कानपुर जिले में लड़की के अपने प्रेमी के घर जाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजन को मनाकर प्रेमी जोड़े की शादी करा दी। यह शादी पुलिस ने अपनी देखरेख में थाने में ही करवाई। इसके लिए पुलिस ने दोनों के परिवारों को राजी भी किया।