इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटे 14 मरीज, व्यवस्थाओं को सराहा

2020-04-30 165

इन्दौर के नेमावर रोड पर इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर आज घर लौट चुके है। इसके पहले भी यहां से कई मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। घर जाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इन मरीजों का पिछले कई दिनों से इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी, लेकिन इलाज के बाद इनकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई और दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। इन 14 मरीजों में से 8 पुरूष, 4 महिला और 2 बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 10 साल के आसपास है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इनकी एक्सरे रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा सबका स्वागत कर उन्हें अपने घरों को रवाना किया गया। मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ घर में किस प्रकार से व्यायाम और अपना ध्यान रखना है यह भी समझाया गया है। कॉलेज में अभी तक ढाई सौ से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनका कोरोना का इलाज किया जा रहा है। इनमें से कई की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। इसके बाद इनकी जांच रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेजी जाएगी और अगर उनका रिजल्ट नेगेटिव आता है तो उन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आज इंडेक्स हास्पिटल इंदौर से डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उनके नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद कहा है। वही डॉक्टर्स ने भी पीपीई किट और अन्य व्यवस्थाओं के लिए शासन की कवायद को सराहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires