Rishi Kapoor Death: फिल्म निर्माता कमल मुकुट ने नम आंखों से दी ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि

2020-04-30 21

बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार को निधन हो गया है. एक दिन पहले ही इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक अभी खत्‍म भी नहीं हुआ था कि एक और दिग्‍गज के निधन से पूरा देश सन्‍न रह गया है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वह कैंसर से पीड़ित थे और सांस लेने में भी समस्या हो रही थी. फिल्म इंडस्ट्री में ऋृषि कपूर ने अपनी दूसरी पारी में कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया जो की मील का पत्थर साबित हुई हैं. 
#Bollywood #Rishikapoordeath #Rishikapoordies