Chhattisgarh: CM बघेल ने किया धान खरीदी का ऐलान

2020-04-29 0

मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में धान और किसानों के मुद्दे को लेकर हंंगामा हुआ. विपक्षी दलों ने धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार को सदन में घेरा. धान खरीदी के मुद्दे को लेकर कभी एक दूसरे के दुश्मन रहे जोगी कांग्रेस और बसपा दल भी बीजेपी के साथ खड़े दिखे. तो सरकार ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया.  वहीं हंगामे के बाद सीएम ने किसानों को धानखरीदी का ऐलान किया है. #ChhattisgarhAssembly #FarmersPaddyBought #UproarBJPCONG