नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर विवाद में घिरी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गुरूवार को संसद में अपने बयान को लेकर माफी भले मांग ली हो लेकिन इसमें 'परंतु' लगाकर उन्होंने 'मास्टरस्ट्रोक' लगा दिया है. साध्वी प्रज्ञा मामले को लेकर अब तक बैकफुट में नजर आ रही बीजेपी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संसद में कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को आतंकी बताने पर राहुल गांधी औक कांग्रेस को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए. खुद साध्वी प्रज्ञा ने भी इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.