हैदराबाद में हुई हैवानियत के खिलाफ देशभर में गुस्सा जारी है. देशभर में महिलाएं कितनी सुरक्षित है इसकी पड़ताल दिल्ली से सटे नोएडा से की गई. नोएडा में इमरजेंसी नंबर 112 फेल दिखाई दिया. करीब 10 बार 112 पर फोन किया गया जिसमें से एक भी बार कॉल नही लगा. वहीं VIP इलाकों में भी इमरजेंसी नंबर फेल पाया गया.