आयकर की टीम एक के बाद एक नए रसूखदारों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. इसमें अब कारोबारी विकास अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है. शंकर नगर गोलछा अपार्टमेंट में कारोबारी विकास अग्रवाल के 3 फ्लैट पर आयकर की टीम ने दबिश दी. यहां दो फ्लैट को छोड़कर एक को सील कर दिया गया है. कार्रवाई के बाद से विकास अग्रवाल गायब हो चुके हैं.
#businessmanvikasaggrwal #incometaxdept. #3flatssealed