Nirbhaya Case: फिर टली निर्भया के दोषियों की फांसी, अगले आदेश तक लगी फांसी पर रोक

2020-04-29 0

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में सभी चार दोषियों की फांसी की सजा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है. अदालत ने कहा कि दोषियों में से एक पवन गुप्ता की दया याचिका के रूप में मामला भारत के राष्ट्रपति के समक्ष लंबित है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा ने कहा कि दोषी पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका के लंबित निपटान को फांसी की सजा नहीं दी जा सकती.
#nirbhayacase #patialacourtjudgement #convictshangingstop

Videos similaires