दिल्ली में हिंसा Delhi Violence के बाद से पुलिस लगातार लोगों को कड़ी रक्षा-व्यवस्था का आश्वासन दे रही है. हालांकि, रविवार शाम एक घटना से लगता है कि उनका आश्वासन लोगों के मन में बैठे डर को अभी तक भगा भी नहीं पाया है. लोग अब भी डरे हुए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में शाम सात बजे के आसपास हिंसा की अफवाह फैल गई. एहतियातन दिल्ली मेट्रो DMRC ने 7 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए. लोगों के बीच तेजी से खबर फैली कि ख्याला, राजौरी गार्जन समेत कई इलाकों में हिंसा हो रही है. कई लोगों ने गोलियां चलने की भी बात कही. इसके बाद अचानक ही लोग फिर से दहशत में आ गए. #CAA #Delhi Rumors #DelhiViolence